हत्यारे पुलिस वाले

"विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र Vs विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र" 👇 इस हेडिंग का मतलब क्या है मैं कुछ एग्जांपल के साथ समझाना चाहूंगा, अमेरिका का एक शहर नाम "मिनिएसोटा" में 2 अमेरिकी पुलिस कर्मियों द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति को मार दिया जाता है परिणाम स्वरूप पूरा अमेरिका सड़को पर आ जाता है और अमेरिका पुलिस घुटनों पर बैठ माफी मांगनी पड़ती है यह मैं विश्व के सबसे ताकतवर और पुराने लोकतंत्र अमेरिका की बात कर रहा हु, अब बात करते है भारत के पुलिस की...... आरोपों के अनुसार गोरखपुर में 6 पुलिस वाले आधी रात को नशे की हालत में एक होटल में घुसते है मनीष गुप्ता जो की सो रहे होते है उनको जबरन उठाया जाता है वो पुलिस वालो से उठाने और इतनी रात को चेकिंग करने का कारण पूछते है फिर क्या था पुलिस ताबातोड़ उनपर लात - घुसो की बारिश कर देती है बंदूक के बट से उनके सिर पर वार किया जाता है सिर से खून बहने के कारण गुप्ता जी की मौत हो जाती है मामला बढ़ता...