हत्यारे पुलिस वाले

 "विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र Vs विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र"

                                            👇

इस हेडिंग का मतलब क्या है मैं कुछ एग्जांपल के साथ समझाना चाहूंगा, अमेरिका का एक शहर नाम "मिनिएसोटा" में 2 अमेरिकी पुलिस कर्मियों द्वारा एक अश्वेत व्यक्ति को मार दिया जाता है परिणाम स्वरूप पूरा अमेरिका सड़को पर आ जाता है और अमेरिका पुलिस घुटनों पर बैठ माफी मांगनी पड़ती है यह मैं विश्व के सबसे ताकतवर और पुराने लोकतंत्र अमेरिका की बात कर रहा हु,



अब बात करते है भारत के पुलिस की......

आरोपों के अनुसार गोरखपुर में 6 पुलिस वाले आधी रात को नशे की हालत में एक होटल में घुसते है 

मनीष गुप्ता जो की सो रहे होते है उनको जबरन उठाया जाता है वो पुलिस वालो से उठाने और इतनी रात को चेकिंग करने का कारण पूछते है फिर क्या था पुलिस ताबातोड़ उनपर लात - घुसो की बारिश कर देती है बंदूक के बट से उनके सिर पर वार किया जाता है सिर से खून बहने के कारण गुप्ता जी की मौत हो जाती है मामला बढ़ता देख मामले को दबाने की पूरी कोशिश की जाती है और #निर्लजता देखिए बयान यह दिया जाता है की पुलिस को देख घबरा कर भागने की कोशिश में गिर कर मौत हुई है , बात फैलती है मनीष गुप्ता जी की पत्नी की गुहार सोशल मीडिया पर वायरल होता है और डीएम गोरखपुर और एसपी के द्वारा परिवार को बुला पति के मौत के बदले FIR ना लिखवाने और समझौता करने के लिए दबाव डाला जाता है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है 




अब आपको समझने की जरूरत है एक अमेरिका की पुलिस जो अपने 2 पुलिस वालो के गलती के कारण घुटने पर बैठ अश्वेत और अमेरिका के सभी लोगो से माफी मांगते है 

और भारत में गोरखपुर की पुलिस निर्लज्ता से मामला दबाने और FIR में से 3 नाम हटा अपने पुलिस को बचाने की कोशिश करती है   

पुलिस जनता की नौकर जनता की सेवक होती है लेकिन पुलिस की गलती को लेकर माफी मांगना तो दूर मामले को आला आधिकारी पूरी तरह लीपा पोती की कोशिश करते दिखाई दे रहे है और अब तक किसी भी पुलिस वालो की गिरफ्तारी नहीं हुई है ,


योगी जी दावे करते है की हमारे राज्य में बदमाश,लुटेरे,माफिया,हत्यारे गले में तख्ती लटकाकर सरेंडर करते है लेकिन ये पुलिस वाले हत्यारे अब तक गिरफ्तार नही हुए क्यों ??

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सनातन,हिंदुओ की आस्था क्या मजाक बनकर रह गई है ?

बदले की राजनीति का दौर देश के लिए कितना खतरनाक

जो मुसलमानों ने बोया वो काट रहे है