सनातन,हिंदुओ की आस्था क्या मजाक बनकर रह गई है ?
क्या सच में इस देश में हिन्दुओं की आस्था मजाक बनकर रह गई है..?
जहा इस देश में हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही हो,जिस देश में श्री राम के नाम मात्र लेने से एक पार्टी सत्ता में आ जाती है और विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन जाती है,
उस देश में श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाई जाती है और ऐसी जाहिलियत के मुख्य आरोपी स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ़्तारी अब तक नहीं ।
इस देश में प्रधानमंत्री के गद्दी पर हिंदू हृदय सम्राट नरेंद्र मोदी जी काबिज है
और उत्तरप्रदेश के गद्दी पर एक महंत बैठे है उसके बावजूद भी उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाई जाती है और अब तक स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी नहीं होती ,
मुझे याद है यही योगी जी के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस की 4 टीमें लगा दी जाती है, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस 24 घंटे भदौरिया के पीछे लग जाती है जब भदौरिया नही मिलते है तो उनके घर कुर्की नोटिस का चस्पा कर दिया जाता है और फिर गिरफ़्तारी हो जाती है
मुझे याद है मोदी जी के खिलाफ़ विवादित टिप्पणी को लेकर निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस,गुजरात में घुसकर गिरफ्तार कर ले जाती है,
मुझे याद है पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी विधायक T राजा को पार्टी से निकाल कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाता है
सोचिए इस देश में नेताओं पर टिप्पणी करने पर पुलिस आपके घर को कुर्क करने को तैयार हो जाती है , दूसरे राज्य की पुलिस किसी और राज्य में घुस कर गिरफ्तार कर ले जाती है
लेकिन श्री रामचरितमानस पर टिप्पणी करने और उसकी प्रतियां जलाने के बाद भी एक नेता खुलेआम घूम रहा है उसी राज्य में जिस राज्य से देश के प्रधानमंत्री जी सांसद और एक महंत मुख्यमंत्री है..
ऐसा नहीं है हिंदुओ आस्था के साथ खिलवाड़ यह पहली बार हुआ है
उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद भगवान राम को दशरथ पुत्र होने से इंकार करते है लेकिन हिंदू रक्षक खामोश रहते है,
पूर्व सपा नेता जो अभी बीजेपी में शामिल हो गए है नरेश अग्रवाल उन्होंने संसद में "रम में राम बसे, जिन में माता जानकी , ठर्रे में हनुमान " जैसे व्यंग कर हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया था लेकिन आज बीजेपी के बड़े नेता में से एक है
2018 में उत्तरप्रदेश से बीजेपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा माता सीता को "टेस्ट ट्यूब बेबी" बताया था लेकिन आज भी वो बीजेपी के नेता है
ये सभी उदाहरण उस पार्टी की है जो भगवान राम को आदर्श मानती है जो हिंदुत्व की राजनीति करती है तो बाकी पार्टियों से क्या उम्मीद करना वो तो हमेशा से हिंदू विरोधी बयान देते रहे है
लेकिन सच्चाई यह है साहब हिंदू अपनी आस्था का रक्षा खुद करें पार्टी कोई भी हो वो बस वोट बैंक की राजनीति करती है जहा उनको लगता है उनका पिछड़ा, दलित वोट छिटक सकता है वहा वो हिंदू आस्था को भी ताक पर रख देती है ..!
राजनीतिक महत्वाकांक्षा और तुष्टिकरण ने देश की सामाजिक-धार्मिक परिवेश को जबरदस्त तरीके से प्रभावित किया है !
जवाब देंहटाएंराजनीति को 'मंडल-कमंडल दिशा' देने का यह कुत्सित प्रयास एक बार फिर से उत्तरप्रदेश में 'वर्गीय संघर्ष' को जन्म दे सकता है !
तथ्यात्मक तथ्य
जवाब देंहटाएंBahut sundar lekh
जवाब देंहटाएं