दहेज प्रथा को कैसे ख़त्म किया जा सकता है

कल मैंने कही पढ़ा जो लाइन मुझे अच्छी लगी तो इस फेसबुक के माध्यम से आपतक शेयर करना चाहता हु लाइन कुछ इस प्रकार थी अगर कोई औरत बीके तो वेश्या कहलाती है लेकिन अगर कोई मर्द बिकता है तो वो दूल्हा हो जाता है और सम्मान का भागीदार बन जाता है ऐसा क्यों ? देखिए समस्या क्या है हम लाख दहेज़ प्रथा को लेकर लड़के को उसके मां - बाप को कोश ले लेकिन सच्चाई है अगर दूल्हा बिकने को तैयार है तो तमाम खरीदार लाइन लगा लोगो से सोर्स लगाकर अगर सरकारी नौकरी में लड़का है तो इसी बेटी का बाप दहेज रूपी बोली लगाना चालू कर देता है समस्या का जड़ यह है कि इस देश में उन जगहों पर दहेज प्रथा ज्यादा है जहां - जहां लड़की का बाप अपने बेटी के साथ अन्याय करता है अगर एक बाप अपनी बेटी को बेटा के समान अपने प्रॉपर्टी में हिस्सा देने लगे तो दहेज प्रथा का अंत हो जाएगा लेकिन सच्चाई यह है कि अधिकांश जगह लड़की का बाप दहेज देकर लड़की को चाय में पड़ी मक्खी जैसा निकाल फेंकता है उसे बचपन से ही पराए घर की अमानत बता ना ही लड़की का बाप अपना नाम देता है ना ही कोई हिस्सा जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की लड़की को...