संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'ममता के तुच्छ स्वार्थ से हो रही सांप्रदायिक हिंसा'

चित्र
    'ममता के तुच्छ स्वार्थ से हो रही सांप्रदायिक हिंसा' जिस धरती से विश्वगुरु रवींद्रनाथ  टैगोर ने दुनिया को शांति और विश्व वंधुत्व का संदेश  दिया था | वो धरती आज हिंसा ,नफरत और साम्प्रदायिकता के लिए कुख़्यात हो चुकी है | बंगाल के वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बांग्लादेश से आए अवैध मुस्लिम घुसपैठी आँखों के तारे बन चुके है | लेकिन बांग्लादेश मूल की भारत प्रेमी लेखिका तस्लीमा नसरीन इनको फूटे आंख न भांति |     बंगाल में बढ़ते मजहबी उन्माद के कारण कानून - व्यवस्था  लचर होती जा रही हैं | जहाँ हिंदुओं को बार बार निशाना बनाया जा रहा है और ममता जी अपने तुच्छ स्वार्थ के कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद कर रखी है | जिससे बंगाल में बार-बार सांप्रदायिक हिंसा की घटनायें  सामने आ रही है | साल के शुरू में मालदा के कालियाचक में और अभी जो कुछ भी घटना बशीरहट में घट रही है, वो ममता बनर्जी के नाकामियों की पोल खोलने के लिए काफी है | जानी -मानी अमेरिकी पत्रकार जेनेट लेवी   ने अपने ताज़ा लेख ममता बनर्जी के मुस्लिमों  के प्रति प्रेम को दर्शाया ह...