संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

TRP के लिए चैनल कुछ भी करने को तैयार

चित्र
 एक IIT पढ़ा व्यक्ति अध्यात्म के तरफ जाकर खुद को संसार से अलग कर लिया था लेकिन कुंभ में उसको फिर खींच कर उसी मोह -माया में धकेल दिया गया उसके अंदर एक कमी थी वो था नशा उसके पीछे भी कई कारण हो सकते हैं छोड़िए लेकिन हां वो कोई ज्योतिषी नहीं था तो उससे यह प्रश्न पूछना मैच कौन जीतेगा यह मूर्खतापूर्व था जिसने उसके जीवन को तबाह कर दिया..। उसके बाद एक पूरी लॉबी लामबंद होकर उसके खिलाफ हो गई.. उसको पाकिस्तानी एजेंट, उसको ढोंगी और न जाने कितने ताने दिए गए, चलिए यहां तक तो ठीक था लेकिन एक चैनल में बुला IIT बाबा को इस प्रकार टॉर्चर करना चारों तरफ से कुछ भगवाधारियों के द्वारा घेर कर अभद्रता करना, कथित तौर पर न्यूज रूम के दरवाजे बंद कर उसे कैद कर देना ये कहां तक उचित था..? उसके एक धर्माचार्य कह रहे थे अरे तुम संत हो , ये संत के लक्षण है  उन्होंने शास्त्र में लिखे " संत हृदय नवनीत समाना " का भी जिक्र किया लेकिन जब ये धर्माचार्य IIT बाबा के साथ अभद्रता कर रहे थे उस समय चैनल को बार - बार #बीप लगाना पड़ा था मतलब इनके शब्द ऐसे थे जो चैनल अपने दर्शकों को सुना नहीं सकता था.. IIT बाबा की लाख बुराई ...